अब भला बॉलीवुड में अफेयर हो ये होता ही रहता है, लेकिन क्या आपने सुना है कि अफेयर की वजह से किसी भी अभिनेत्रियों को पीटना पड़ा हो? अरे नहीं, अपने पार्टनर से नहीं बल्कि अपनी मां से पिटी थी।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
अमीषा पटेल अपने जमाने की टॉप अभिनेत्री थी, लेकिन अब ये पूरी तरह से बॉलीवुड से गायब हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, 40 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन ये शादीशुदा नहीं है, क्योंकि इन्हें हर बार प्यार में धोखा या अलग होना पड़ा। इन्हें इनकी मम्मी ने चप्पलों से मारकर घर से निकाला था। हुई न चौकाने वाली बात अब इसके पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है।फिल्म इंडस्ट्री में आते ही अमीषा पटेल का नाम डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा। इतना ही नहीं, ये करीब 8 सालों तक एक साथ रहे, लेकिन इनका रिलेशनशिप अमीषा की फैमिली को पसंद नहीं था। लाड प्यार से पली अमीषा की ये जिद उनके घरवालों ने पूरी नहीं की, जिसकी वजह से अमीषा की मां ने इन्हें चप्पलों से मारा था। अरे ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि अमीषा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2UtdK6G
via
IFTTT
Social Plugin