नामांकन में जा रही गाड़ी के चपेट में आई बाइक, चालक की मौत

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास शुक्रवार को लग्जरी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार उपेन्द्र पटेल (27) निवासी पुरुषोत्तम पट्टी की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह गाड़ी एक नामांकन में शामिल होने जा रही थी. पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है. उपेन्द्र अपने एक साथी के साथ बाइक से नजदीक के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही इनोवा ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सहित सवार दूर जा गिरे. इसमें उपेन्द्र गंम्भीर रूप से घायल हो गया. पीछे बैठे साथी के हो हल्ला पर आसपास के लोग पहुंच गए. लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. यहां से चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

The post नामांकन में जा रही गाड़ी के चपेट में आई बाइक, चालक की मौत appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2IWAlq9
via IFTTT