चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन रिहायशी झोपड़ियां जलीं, हजारों की क्षति, पीड़ित खुले आसमान के नीचे

रसड़ा(बलिया)। कोटवारी गांव में शनिवार को चूल्हे की निकली चिंगारी से तीन रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जाता तब तक इस आगलगी में 20 हजार नगदी समेत अनाज, गहना, कपड़ा, बर्तन सहित घरेलू उपभोग की वस्तुयें जल कर स्वाहा हो गयी. रामाशंकर राम की पुत्री आशु चूल्हे पर खाना बना रही थी कि चूल्हे से निकली चिंगारी ने झोपड़ी को छू लिया. देखते ही देखते पास स्थित रामशंकर की दो एव सर्वाशंकर की एक रिहायशी झोपड़ी को आग ने अपने आगोश में ले लिया. जिसमे रामाशंकर के दो सप्ताह पूर्व समूह से निकाले 20 हजार रुपये, 30 बोरी गेंहू, 10 बोरी धान, गहना, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य समान जल गया. सर्वाशंकर के भी झोपड़ी में रखे बर्तन, पलंग, कपड़ा, अनाज जल गये. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है.

The post चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन रिहायशी झोपड़ियां जलीं, हजारों की क्षति, पीड़ित खुले आसमान के नीचे appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2Go6QKU
via IFTTT