प्रसिद्ध सिंगर दलेर मेहंदी ने दी शानदार प्रस्तुति, आज रात 8 बजे होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर पर आज रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के साथ फ़ूट तालाब में चल रहे श्री हनुमान जयंती महोत्सव और श्रीगणेश, माँ अंबे, माँ महालक्ष्मी और माँ सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा की दसवीं वर्षगाठ पर आयोजित हो रहे सबसे बड़े महोत्सव का समापन हो जाएगा।

रात को हुए कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर दलेर मेहंदी ने पंजाबी हो गई तेरी बल्ले बल्ले हो जाएगी बल्ले बल्ले व अन्य गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

कवि सम्मेलन में आज राजीव निगम लाफ्टर मास्टर मुंबई, राजेन्द्र मॉलवीय हास्य कवि इटारसी, सुरेंद्र यादवेंद्र कोटा, गौरी शंकर धाकड़ वीररस बरेली, मुकेश गौतम हास्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।

आज रात्रि 8 बजे श्री वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान कुटीर पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस आयोजन के साथ फ़ूटतालाब में चल रहे श्री हनुमान जयंती महोत्सव और श्रीगणेश माँ अंबे माँ महालक्ष्मी और माँ सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा की दसवीं वर्षगाठ पर आयोजित हो रहे सबसे बड़े महोत्सव का समापन हो जाएगा। कवि सम्मेलन में आज राजीव निगम लाफ्टर मास्टर मुंबई, राजेन्द्र मॉलवीय हास्य कवि इटारसी, सुरेंद्र यादवेंद्र कोटा, गौरी शंकर धाकड़ वीररस बरेली, मुकेश गौतम हास्य कवि मुंबई , राणा तबोसिम गीत गजल मुबई, निसार पठान रभापुरी, सुरेंद्र मिश्रा मंच संचालक और कवि मुंबई उपस्थित रहेंगे। आयोजन सामिति के सदस्य और मंदिर के महंत श्री मुकेशदास जी महाराज, श्रीरामदास जी त्यागी, श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन, राजेश रिंकू जैन, जैकी जैन और तमाम सदस्यों ने नगर जिले, प्रदेश और पास के राजस्थान और गुजरात के श्रद्धालुओं से कवि सम्मेलन में आने का भी विनम्र आग्रह किया है।



from New India Times http://bit.ly/2Vdouuk