संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग 35 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल उम्र 18 वर्ष, प्रियांशु सक्सेना उम्र 23 वर्ष, कासिम उम्र 22 वर्ष, रईस खान उम्र 32 वर्ष को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से 350 ग्राम स्मैक जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 35 लाख रुपए, 4 मोबाइल फोन, एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, एक सफेद रंग की बोलेरो मैक्स लोडिंग बरामद की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी एवं खरीद-फरोख्त के तहत एनटीपीसी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस कार्रवाई को पुलिस कप्तान नवनीत भसीन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच पंकज पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक विनोद छावई एवं उनकी टीम द्वारा अंजाम दी गई है।
from New India Times http://bit.ly/2WagTKf

Social Plugin