फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अप्रैल मंगलवार को बहराइच नानपारा मार्ग के चौपाल सागर के पास दिन के लगभग 12:30 बजे बहराइच संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मन्त्री व विधायक बलहा अक्षयबर लाल गोंड के समर्थन में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। पण्डित द्वरिका महाराज व पण्डित अरुण कुमार ने पूजा सम्पन्न कराई।
भूमि पूजन के अवसर पर विधायक सुरेश्वर सिंह, भाजपा नेता संचित सिंह, निशंक त्रिपाठी, राहुल राय, शिवम जायसवाल, सजंय जायसवाल, जय प्रकाश शर्मा, चिल्लू सिंह, हरीश चन्द्र गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, राम किशोर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
from New India Times http://bit.ly/2LeF61c

Social Plugin