समीरा रेड्डी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इन दिनों वह जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं. वह मुंबई के एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान उनका जिम पैशन साफ नजर आ रहा था. वह रेड स्लोगन टी शर्ट के साथ ब्लैक टाइट जेगिंग्स पहने हुई थीं.
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
समीरा, जुलाई में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. यह भी बताते चलें कि प्रेग्नेंसी के दौरान वर्क आउट को महिलाओं के लिए बेहतर माना जाता है. समीरा ने गॉगल्स पहन रखा है. उन्होंने एक छोटा सा साइड बैग भी कैरी किया है. बता दें समीरा को फिटनेक फ्रीक एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है.
दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की जानकारी समीरा ने खुद दी थी. उन्होंने कहा था- ''हां मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हूं. मेरी प्रेग्नेंसी को 4 महीने हो गए हैं. इस दौरान मैं किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हूं. मेरी डिलीवरी जुलाई में होगी.
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ToSbsg
via
IFTTT
Social Plugin