रहीम शेरानी, अलीराजपुर/झाबुआ (मप्र), NIT:
अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कट्ठीवाड़ा मंडी परिसर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना को लेकर किसान सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में किसानो ने शिरकत की। इस मौके पर किसानों को कर्जा माफी के दस्तावेज व प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए साथ ही सांसद निधी से पेयजल के लिए टेंकर वितरण किये गए, व स्कूली बच्चों को साइकिल वितरित भी की गई।
किसान सम्मेलन को जोबट विधायक बहन कलावती भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो आप से वादा किया था उसे पूरा किया है और इसी तरह आपके सुख-दुख में हम 24 घंटे कंधे से कंधा मिलाकर आपकी सेवा और सहयोग करते रहेंगे। इसी तरह अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दीं। लोकप्रिय सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, ( गुजरात ) छोटा उदयपुर के राज्यसभा संसद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायिका बहन कलावती भूरीया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने भी किसान सम्मेलन को संबोधित किया।
इस मौके पर कठीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष वरसिंह बारिया, भरत ठाकुर, ओम राठौर, ओम गुप्ता, इरशाद भाई, शान नक़वी वरिष्ठ नेता मम्मा दादा, नावेल काका, छीतू मावी आज़ाद नगर ब्लॉक अध्यक्ष, मदन डावर, लईक महोमद, एडवोकेट इदरीश मकरानी, क़याम रंगरेज, आई टी सेल जीतू अजनार, मौसम डावर, सलमान बाबा, सोनू भंवर युवक कांग्रेस आज़ाद नगर व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2HbFsBJ



Social Plugin