शादी में आ रही है अड़चन तो करें ये खास उपाय



भगवान बृहस्पति सभी देवताओं के गुरु हैं, कैसी भी समस्या हो ये सभी का समाधान करते हैं। अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह का दोष है जिसके कारण आपकी शादी (Marriage) न होना या अनुकूल स्थितियां होते हुए भी विवाह में समस्या उत्पन्न हो रही है तो गुरुवार (Thursday) का दिन आपके लिए शुभ हो सकता है। अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें


इस दिन बृहस्पतेश्वर महादेव जी की पूजा करें। दिन में एक समय ही भोजन करें। पीले वस्त्र धारण करें, पीले पुष्पों को धारण करें। भोजन भी चने की दाल का होना चाहिए। नमक नहीं खाना चाहिए। पीले रंग का फूल, चने की दाल, पीले कपड़े और पीले चन्दन से पूजा करनी चाहिए। पूजन के बाद कथा सुननी चाहिए। इस व्रत से बृहस्पति जी खुश होते हैं तथा धन और विद्या का लाभ होता है। यह व्रत महिलाएं आवश्य करें। व्रत मे केले का पूजन होता है।


गुरु दोष के शांति के लिए गुरुवार को कुछ उपाय करें जिससे आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी, क्योंकि गुरुवार का दिन हिंदू धर्म के देवताओं के गुरु ब्रहस्पति देव का होता है। गुरुवार के दिन नहाते वक्त अपने नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें इसके बाद “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय” का जप करते हुए केसर का तिलक लगाएं और केले के वृक्ष में जल अर्पित हुए उसकी धूप- दीप से पूजा करें। अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2XvPFio
via IFTTT