खालिद गौरी, लखनऊ (यूपी), NIT:
आज की युवा पीढ़ी के जीवनशैली में जो बदलाव देखने को मिल रहा है, समाज की एक नई रूपरेखा रच रही है, बदलती जीवनशैली सभी पर हावी होती जा रही है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की खुद को आत्मनिर्भर करने की कोशिश में कैसे वह अपने व्यक्तिगत मूल्यों से भ्रमित हो जाते हैं।
फिल्म के लेखक निर्देशक राजेश्वर पांडेय ने बताया कि उनका धेय आज के युवाओं को अवगत कराना है कि कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जिनका कोई पश्यताप नहीं हो सकता।
अभिनेत्री प्रियंका गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में नवयुवक बच्चों को सही से मार्गदर्शन दे पाना कितना कठिन हो चला है, समाज और अभिभावक की क्या भूमिका होनी चाहिए, इस पर फिल्म प्रकाश डालती है। एसे माहौल में नौजवान पीढी को सही रास्ता दिखाना और उनकी दिनचर्या पर परिवार वालों का नजर रखना बहुत जरूरी हो गया है।
मुख्य अतिथि अनुपमा राग ने बताया कि फिल्म ने ऐसा विषय उठाया है कि निश्चित ही आज के सिने प्रेमियों को आकर्षित करेगा।
फिल्म के निर्माता विनोद सैनी ने फिल्म को मई में रिलीज़ होने की जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म तकनिकी रूप से काफी मजबूत है, लोगों की बजती हुई तालियां और सीटियों से हमारी टीम का उत्साह वर्धन हुआ है।
फिल्म के मुख्य पात्र- प्रियंका गुप्ता, अमितेश चौबे, तंजीम आलम, देवेशी, आकाश पण्डे, फुरकान अली शाह, नीलम पण्डे, अमन बिस्वास, जॉर्ज, सुप्रिया गौतम, सिंबुल्ल आशिफ, पूजा सिंह ने वहां फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। फिल्म को लेकर उनका उत्साह देखने को मिला।
from New India Times https://ift.tt/2T5x4Lr



Social Plugin