मैंने नेताओं से सरकार के खिलाफ बोलने के लिए मना किया: राहुल गांधी, पार्टी ने लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों को रैली में भीड़ जुटाने की सौंपी थी जिम्मेदारी

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुलिया शहर में पहुंचे। यहां आयोजित सभा में उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमले के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सरकार के खिलाफ बोलने से मना कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बंद नहीं की राजनीति।

धुलिया शहर के बीच स्थित एसएसवीपीएस कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित रैली में पुलवामा हमले का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला हुआ और कई जवान इसमें शहीद हो गए, इसके बाद मैंने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि सरकार के बारे और सरकार पर कोई भी आरोप नहीं लगाएगा क्यूंकि देश में लड़ाई चल रही है और हिन्दुस्तान को एक साथ खड़ा होना है। जब बम गिरने बंद होंगे हम फिर से राजनीति शुरू कर देंगे लेकिन प्रधानमंत्री पुलवामा हमले के कुछ ही घंटे बाद फिर से रैलियां करने लगे। वार मेमोरियल के उद्घाटन कार्यक्रम में गए और हमारे खिलाफ बोला इसके बावजूद हमने एक शब्द उनके खिलाफ नहीं बोला।”

प्रधानमंत्री ने हमेशा किया झूठा वादा

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा,”मैं 2004 से राजनीति में हूं और एक भी झूठा वादा नहीं किया। मैं आपको चैलेंज करता हूँ कि प्रधानमंत्री का एक भी सच्चा वादा दिखा दो। अगर उसका वीडियो मिले तो मुझे भिजवा दो। प्रधानमंत्री ने हमेशा झूठे वादे किए चाहे वह रोजगार को लेकर हो या काला धन वापस लाने को ले का हो।”

संभावित उम्मीदवारों को सौंपी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी

बताया जाता है कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी थी जिसमें धुलिया, नाशिक, जलगांव, नंदुरबार के संभावित उम्मीदवार शामिल हैं।



from New India Times https://ift.tt/2GPsVEM