बलिया। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को सम्पन्न हुई. बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्ह जी” ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ व सेक्टर प्रभारियों की अलग-अलग बूथ की बैठक तत्काल किया जाएगा. जिसमें लोकसभा चुनाव की बूथ स्तर पर तैयारियों को परखा जाएगा. जहाँ जैसी जरूरत होगी वहां वैसी बूथ कमेटियों को निर्देश दिया जाएगा. साथ ही बूथ स्तर पर चुनावी समझौता के अनुसार उन पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ समन्वय भी स्थापित किया जाएगा. बैठक के अन्त में पुलवामा में शहीद सैनिकों के साथ ही साथ सीमा पर शहीद अन्य सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, रामेश्वर पासवान, रविंद्र यादव, जयप्रकाश यादव मुन्ना, मीना यादव, बिन्दु यादव, अजीत यादव, रितेश मिश्र, मंटू साहनी, मिंटू खान, गणेश यादव, राहुल यादव, अमरजीत यादव, जलालुद्दीन, कृष्णा यादव आदि थे. बैठक की अध्यक्षता प्रभुनाथ यादव “पहलवान” व संचालन राजन कनौजिया ने किया.
The post समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2EuGk1H
via IFTTT
Social Plugin