हंसिका मोटवानी हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों की प्रतिभावान और फेमस स्टार में से एक हैं. साल 2007 में उन्होंने तेलुगू फिल्म देसामुदुरू में एक लीड एक्ट्रेस के रूप में काम करके अपने करियर की शुरुआत की और इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट महिला डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड प्राप्त हुआ।
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
हंसिका मोटवानी कई उच्च बजट वाली तेलुगू फिल्मों में काम करने लगी, जिसमें केंट्री (2008) और मस्का (2009) शामिल हैं। साल 2014 में, वह फोर्ब्स की 250 हस्तियों की लिस्ट में शामिल की गयी थीं, जो 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों के सूची निकालती हैं.
हंसिका मोटवानी का जन्म एक बिजनसमैन प्रदीप मोटवानी के घर में हुआ और उनकी माँ मोना मोटवानी एक डॉक्टर हैं, उनका एक भाई है जिसका नाम प्रशांत मोटवानी है. हंसिका का जन्म मुंबई में हुआ था और उनकी मातृभाषा सिंधी है. हंसिका ने मुंबई में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की उसके बाद वह सांताक्रूज़, मुंबई के इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययन करने गईं।
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2He3Suv
via
IFTTT
Social Plugin