बलिया। बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी की संस्तुति पर शासन ने जनपद के पांच परीक्षा केन्द्रों के विभिन्न विषयों की परीक्षा निरस्त कर दी है. इन विषयों की परीक्षा अब अलग-अलग तिथियों में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी.
नोडल अधिकारी ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के दौरान निरीक्षण में कई परीक्षा केन्द्रों पर सामूहिक नकल पकड़ा था, इसकी शिकायत शासन से की गई थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन स्तर से शनिवार को संबधित विषयों की परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया. परीक्षा निरस्त किए गए केन्द्रों में लीलाधर इंटर कालेज पालचंद्रहा पर सम्पन्न हुई हाईस्कूल हिदी, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शामिल है. इन विषयों की परीक्षा क्रमश: 8 मार्च, 9 मार्च, 11 मार्च तथा 12 मार्च को सुबह 8 बजे से होगी. इसी प्रकार प्रभावती बलिराम इंटर कालेज सरया डीहुभगत पर 25 फरवरी को सम्पन्न हुई इंटर गणित की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 8 मार्च को दोपहर 2 बजे से कराई जाएगी. इसी क्रम में मोहम्मद मुनीर मुस्लिम इंटर कालेज हथौड़ी में 14 फरवरी को आयोजित की गई हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त करते हुए इसे 9 मार्च को सुबह 8 बजे से होगी. पहलवान बाबा जीतन सिंह इंटर कालेज हजौली इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान तथा नरहरि बाबा इंटर कालेज कर्णछपरा बैरिया की इंटरमीडएट नागरिक शास्त्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. ये दोनों परीक्षाएं 8 मार्च को दोपहर दो बजे से कराई जाएंगी. उक्त सभी परीक्षाएं लक्ष्मीराज देवी इंटर कालेज में होंगी.
The post पांच केन्द्रों की विभिन्न विषयों की परीक्षा निरस्त, एलडी कालेज में होंगी ये परीक्षाएं appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2IPLbQf
via IFTTT
Social Plugin