रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
अलीराजपुर के छकतला बखतगढ़ थाना अन्तर्गत आज दोपहर एक बाक्स मिला जिसे खोल कर देखने पर उसमें टाईमर देशी बम दिखा। बम से पर लगी घड़ी में 3 बजे का टाईम भी सैट किया हुआ था जिसको देखते ही नगर में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और उस जगह को सुरक्षित किया। अलीराजपुर पुलिस कप्तान विपुल श्री वास्तव भी मौके पर पहुंच गये और मौके का मुआयना किया। फिल्हाल पुलिस ने छकतला चौकी के समीप इन्दिरा आवास परिसर के मैदान में बेरीकेट लगाकर जगह को सुरक्षित कर दिया ताकी आम लोग वहां न जा सकें।

बम स्क्वायड टीम ने किया बम को निष्क्रीय
बम स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंच कर बम को निष्क्रीय कर दिया है। बम स्क्वायड टीम ने कंफर्म कर दिया है कि यह विस्फ़ोटक सामग्री थी जिससे बडा हादसा होथे होते बचा है।
from New India Times https://ift.tt/2ukwVFg

Social Plugin