अपहृत युवती मिली, अपहर्ता फरार

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रसाद छपरा गांव से नौ माह पहले अपहृत युवती को बैरिया पुलिस ने शनिवार को दयाछपरा गांव से बरामद कर लिया है. अपहृता की माता ने दयाछपरा गांव निवासी एक युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस अभी अपहरणकर्ता की तलाश में है. एसएचओ बैरिया अनिल चंद तिवारी ने बताया कि प्रसाद छपरा गांव से एक युवती का अपहरण हो गया था. अपहरण के बाद अपहृत पुत्री माता की तहरीर पर थाने में विगत 19 जुलाई 1018 को दया छपरा निवासी अमित पासवान के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज था. मुखबिर की सूचना पर आरोपित के घर से उक्त अपहृत युवती को बरामद किया गया है. अपहरणकर्ता की तलाश जारी है.

The post अपहृत युवती मिली, अपहर्ता फरार appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2XHP11o
via IFTTT