हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह ने 60 सड़कों के निर्माण के लिए शासन से मंजूर करवाए 3383.89 लाख रुपये

सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सम्पादित किए जाने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया। क्षेत्रीय विधायकों की अनुशंसा पर स्वीकृत किए गए कार्यों में हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह ने बाजी मारते हुये 60 सड़कों के निर्माण के लिए शासन से 3383.89 लाख रुपये स्वीकृत करवाए हैं।लोकनिर्माण विभाग इन सड़कों का निर्माण करवाएगा।विधायक राकेश सिंह ने हरचंदपुर क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए अपेक्षित धनराशि स्वीकृत करने तथा शिलान्यास करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है।

विधायक राकेश सिंह ने 60 सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सड़क की हालत जर्जर हो गई थी और ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, अब सड़कों का निर्माण किया जाएगा। विधायक राकेश सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग कई वर्षों से थी। जर्जर सड़क के कारण आवाजाही में परेशानी होती थी। चुनाव के दौरान गांव वालों से सड़क बनवाने का वादा भी किया था, अब वो वादा पूरा किया। हरचन्दपुर विधान सभा क्षेत्र का विकास करना उनका एकमात्र लक्ष्य है।



from New India Times https://ift.tt/2NAPP3j