महापौर की करनी और कथनी में दिखा अंतर, बाइक की जगह कार से पहुंचने कार्यालय

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

महापौर चंद्रकांत सोनार का दावा फेल हो गया है। उन्होंने कहा था कि वे सामान्य लोगों के महापौर है और कार्यकाल के दौरान महानगर पालिका में आने जाने के लिए कार का उपयोग नही करेंगे क्योंकि आम आदमी चमक दमक देख कर समस्याओं का दुखड़ा सुनाने नहीं आता है। इस कारण बाइक सवारी से आने की बात महापौर पद ग्रहण समारोह में मीडिया कर्मियों को बताया था लेकिन सोमवार को महापौर चंद्रकांत सोनार अपनी ही बातों से मुखर हो गए और नई चमचमाती कार से महानगर पालिका पंहुचे जिस से उनकी करनी और कथनी में साफ अंतर दिखाई दिया।



from New India Times https://ift.tt/2VeiMVk