फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
एक तरफ देश में जहां सेना के जवान देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहराइच जिला में एक सैनिक का अपमान किया जा रहा है जो कल रात से बहराइच के पयाग पुर थाने में किसी मामले में हवालात में बंद है।
जानकारी के अनुसार पयाग पुर थाने में बंद अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गये सैनिक इन्द्रजीत यादव को पयागपुर थाने के एक सिपाही संजय ने थप्पड़ जड़ दिया और कलर पकड़ कर थाने से बाहर कर दिया। जम्मू कश्मीर के उरी क्षेत्र में भारतीय सेना में तैनात जवान घर पर छुट्टी में आया हुआ है।
पयागपुर पुलिस द्वारा फौजी जवान को अपमानित किया जाने अति निंदनीय है।
पयागपुर थाना प्रभारी ने पीड़ित जवान को दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने भरोसा दिलाया है। इस खबर की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते थाने पर इलाके के लोग इकट्ठा होने लगे और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे जिसके बाद वहां के इंचार्ज खुद लोगों को समझाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक सिपाही ने फौजी का हाथ पकड़ कर उसे बाहर ले जाने लगा और सभी से शांत रहनी की बात करता रहा।
सूत्रों के मुताबिक फैजी को थप्पड़ मारने वाले सिपाही संजय को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
from New India Times https://ift.tt/2ThT0SY


Social Plugin