एस.डी.एम.सेवढ़ा राकेश परमार का स्थानांतरण निरस्त

चेतन रजक/संदीप शुक्ला, दतिया (मप्र), NIT:

27 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे जिसमें डिप्टी कलेक्टर दतिया राकेश परमार का स्थानांतरण सागर किया गया था। राज्य शासन द्वारा एस.डी.एम.सेवढ़ा श्री राकेश परमार राज्य प्रशासनिक सेवा का प्रशासकीय आधार पर डिप्टी कलेक्टर सागर के पद पर स्थानांतरण निरस्त किया गया।

दतिया जिले में श्री राकेश परमार का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है जिसके तहत जनता की मांग पर उनका स्थानांतरण शासन द्वारा निरस्त किया गया है श्री परमार अब अपनी सेवाएं दतिया जिले में ही देंगे।



from New India Times https://ift.tt/2EozBGa