आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्त व नाबूद कर सेना ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया: रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

मोदी सरकार की रणनीति एवं कुटनीति की जीत बताते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने कहा कि धुलिया की जनसभा में कहा था कि भारत अब नई रीति नई नीति का देश बन गया है। हम पहले तो किसी को छेडते नहीं हैं और यदि कोई हमें छेडता है तो फिर हम उन्हें छोड़ते नही हैं। भारतीय वायुसेना ने योजनाबद्ध तरिके से पाकिस्तान में घुस कर पाक अधीकृत कश्मीर मेंं जाकर वहां चल रहे आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्त व नाबूद करके हर भारतीय का सिर गर्व से उंचा कर दिया है।

पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जा वाले काश्मीर में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किए गए हमले में भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के महत्वपूर्ण आतंकी ठिकानें अल्फा थ्री एवं अन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। 13 वें दिन ही पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों के अड्डों को साफ कर दिया और आगे भी हमारी सेना इस प्रकार की कार्रवाही करने में पीछे नहीं रहेगी।

वायु सेना ने मंगलवार तडके प्रातः 3:30 बजे पाकिस्तान में घुस कर जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया, जिसमें कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं। 26 भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया। वायुसेना हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। इस तरह हमारे 40 सैनिकों की शहादत का बदला 250 से 300 आतंकवादियों को मार कर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को माकुल जवाब दे दिया है।



from New India Times https://ift.tt/2BRjCjA