चाइनीज कंपनी हुवावे ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में अपने 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश कर दिया। कंपनी ने 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन को Huawei Mate X के नाम से पेश किया है। Mate X में फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है जो डिवाइस के फ्रंट और बैक दोनों में है।
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
सुपर लग्जरी 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत €2,299 (£1,995) है। भारतीय रुपये में यह कीमत 2,09400 रुपये होती है। इस कीमत में आपको फोन में 8जीबी रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगी। इस साल के मध्य तक यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए कई देशों में उपलब्ध होगा। अनफोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 8इंच की टैबलेट जैसी स्क्रीन मिलती है। स्मार्टफोन को बंद करने पर यह 6.6 इंच स्क्रीन वाले फोन में बदल जाता है। इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। आप स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 0 से 85% तक चार्ज कर सकते हैं। फोन में कंपनी ने Kirin 980 प्रोसेसर दिया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SogYaE
via
IFTTT
Social Plugin