14 मार्च तक होगा गेहूं एवं चना का पंजीयन कार्य

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में गेहूँ एवं चना पंजीयन का कार्य 14 मार्च 2019 तक होगा। उन्हों ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था देडतलाई, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिरपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति डोईफोडिया, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नावरा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था फोपनार, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था शाहपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खातला, एमागिर्द सेवा सहकारी संस्था बुरहानपुर, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित बुरहानपुर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था लोनी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सीवल, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था धुलकोट, सेवा सहकारी संस्था दर्यापुर, सेवा सहकारी संस्था निम्बोला और सेवा सहकारी संस्था खकनार में गेहूँ एवं चना पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन के लिये किसान को आधार कार्ड, समग्र आईडी, ऋण पुस्तिका, खसरा, नकल या वनाधिकार पट्टे की छायाप्रति और बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगी। उन्होंने किसानों से उक्त अवधि में पंजीयन करवाने का अनुरोध किया है।



from New India Times https://ift.tt/2VkSmkI