रसड़ा(बलिया)। नगर के नवीन कृषि मंडी के समीप मंगलवार को देर रात हथियारबंद बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवर टेक कर पिकप वाहन के चालक को मारपीट कर वाहन समेत नगदी रुपया छीन लिया और भाग निकले. वाहन स्वामी के तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. गाज़ीपुर जनपद के विरनो थाना क्षेत्र के डांडी कला छावनी ग्राम निवासी मो. महमूद राईन ने कोतवाली में तहरीर दिया है कि वह अपनी टाटा पिकअप को खुद चला रहा था. वाराणसी के पहड़िया मंडी से अंगूर लेकर मोतिहारी गए हए थे. मोतिहारी से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी दो बाइकों पर सवार लगभग 6 बदमाश जो हथियारों से लैस थे, उन्होंने गाड़ी रोककर उन्हें गाड़ी से नीचे उतारा और मारपीट कर तेरह हजार पांच सौ रुपए छीनने के साथ साथ पिकअप गाड़ी को भी लेकर भाग गए. समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नही हुआ था.
The post रसड़ा में चालक को पीटकर पिकप व नकदी 13 हजार छिनैती appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Sw4Btd
via IFTTT
Social Plugin