Xiaomi ने चीन में अपना नया इलैक्ट्रॉनिक रेफ्रिजरेटर Yunmi 118-लीटर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है।पिछले साल कंपनी ने इससे बड़ा रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया था, जिसकी कैपेसिटी 300-लीटर थी। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस रेफ्रिजरेटर को Yunmi ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। Yunmi 118-लीटर रेफ्रिजरेटर की कीमत RMB 699 (लगभग 7,500 रुपये) है और यह आज से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। Yunmi 118-लीटर रेफ्रिजरेटर में डबल डोर डिजाइन दिया गया है। इसमें 29-लीटर का फ्रिजर और 89-लीटर का कोल्ड रूम दिया गया है, जिससे इसकी कुल कैपेसिटी 118-लीटर हो जाती है।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2W0GR32
via IFTTT

Social Plugin