Xiaomi ने पेश किया सर्वाइवल गेम, PUBG को देगा टक्कर


Xiaomi ने अपने यूजर्स के लिए सर्वाइवल गेम को ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया है। इस गेम की सीधी टक्कर PUBG मोबाइल से होगी, जो भारत समेत पूरी दुनिया भर में काफी पॉप्युलर है।

जब से PUBG का मोबाइल वर्जन लॉन्च हुआ है तब से इसकी पॉप्युलेरिटी काफी बढ़ गई है। इसका डेस्कटॉप वर्जन पहले से ही उपलब्ध था। शाओमी के PUBG जैसे गेम को आप Mi App Store के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं जो ऐप स्टोर शाओमी और रेडमी डिवाइसों के लिए मौजूद है। इसका साइज कुल 185MB का है।

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2FA5qiA
via IFTTT