पहले NSUI जिलाध्यक्ष ने RESTAURANT में तोड़फोड़ की, शिकायत की तो पुलिस ने भी पीटा | MP NEWS

सतना। सत्ता परिवर्तन के साथ ही पुलिस विभाग का निष्ठा परिवर्तन सामने आया है। सिविल लाइन स्थित एक रेस्टोरेंट में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की। रेस्टोरेंट मैनेजर ने सुरक्षा के लिए पुलिस बुलाई तो पुलिस ने भी फरियादी रेस्टोरेंट मैनेजर को ही पीट दिया। 

घटना कोतवली थाना क्षेत्र की है जिसमें 4 नामजद आरोपियों सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। होटल के अंदर दर्जन भर लोगों ने लाठी-डंडो से जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की। शिकायतकर्ता होटल मैनेजर ने घटना में कांग्रेस पदाधिकारी स्वतंत्र मिश्रा पर शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। वहीं फरियादी ने जिस पुलिस से गुहार लगाई थी उसी पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है।

घटना CCTV में कैद, तब हुई FIR 

इस मामले में पुलिस NSUI का साथ देती नजर आ रही थी परंतु सारी घटना रेस्टोरेंट में लगे CCTV में कैद हो गई। अंतत: पुलिस को आरोपी NSUI जिलाध्यक्ष व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा। फरियादी का कहना है कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने शराब के लिए पैसे मांगे थे। नहीं दिए तो तोड़फोड़ की। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2RAh5nW