वॉल स्ट्रीट जनरल की खबर के अनुसार Motorola फरवरी 2019 में अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है जो कि एक्सक्लूसिव यूएस कैरियर वर्जन पर फोल्डेबल स्क्रीन वाला होगा। रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 1,500 डॉलर ( 1,07,000 रुपए ) होगी। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
ओरिजनल रेज़र फोन को साल 2004 में लॉन्च किया गया था जो कि अब तक का सबसे आईकॉनिक डिवाइस है। 91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले एक्सक्लूसिव तौर पर मोटोरोला द्वारा साल 2019 में पेश किए जाने वाली ‘पी’ सीरीज के स्मार्टफोन की जानकारी दी थी। वहीं, अब कंपनी एमडब्लूसी 2019 से पहले ही मोटो जी7 सीरीज को ब्राजील में पेश कर सकती है।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2HhNWJq
via IFTTT

Social Plugin