लॉन्च से पहले Honor View 20 की कीमत लीक हुई, जाने क्या होगी कीमत


Honor View 20 भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल कैमरे जैसे फीचर्स शामिल हैं. आपको बता दें कि लॉन्च से पहले इसकी कीमतें लीक हो गई हैं. इसकी बैटरी 4,000mAh की है। Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.

रिपोर्ट के मुताबिक, Honor View 20 की कीमत भारत में 35,999 रुपये से शुरू होगी. हालांकि ये बेस वेरिएंट के लिए है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है इसकी कीमत लीक नहीं हुई है. ये स्मार्टफोन जाहिर One Plus 6T से टक्कर लेगा. क्योंकि भारत में OnePlus 6T 37,999 रुपये में मिलता है. फोन में ऑक्टा कोर Kirin 980 प्रोसेसर लगया गया है और कंपनी ने दावा किया है कि ऐडवांस्ड AI और मशीन लर्निंग कंप्यूटेशन के लिए डुअल NPU दिया गया है.


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2CQIUOq
via IFTTT