प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ पन्ना (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश प्रदेश के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के ग्राम इंटवा थाना कालिंजर निवासी रामजी यादव पिता संतोष सिंह यादव ने गत 14 – 15 जनवरी की दरम्यानी रात्रि को पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के भखुरी गांव के बाहर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे एक खेत में लगे बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है।

घटना के संदर्भ में धरमपुर थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बतलाया कि गत दिवस 15 जनवरी 2019 को सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एवं थाना का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे थे। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मौका स्थल से कुछ साक्ष्य एकत्रित किये गए हैं। युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने मामला प्रथम दृष्टया सामने आया है । मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के संदर्भ में जांच शुरू की जाएगी।
मृतक के गांव वालों के मुताबिक बताया जाता है कि युवक का किसी सजातीय युवती से प्रेम संबंध थे , पर युवक द्वारा आत्महत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है या अन्य कारणों से यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
पर युवक की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाये व्याप्त है।



from New India Times http://bit.ly/2HhPC5N