रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ झाबुआ (मप्र), NIT:
शासन द्वारा मीजल्स, खसरा एवं रूबेला अभियान को निरंतर पूरे मध्यप्रदेश में तेजी से चलाया जा रहा है। उसी क्रम में झाबुआ जिले के झकनावदा कन्या प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य शालाओं में भी मीजल्स, खसरा एवं रूबैला टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को टीके लगाये गये। इसके साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को टीकाकरण का कारण भी भेंट किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा के डॉ एम एल चोपड़ा, एन एम निनामा, एनन मीना सिंगार, आशा कार्यकर्ता मीना भूरिया, अध्यापिका पुष्पा भूरिया, रंजना, सुनीता वास्केल आदि उपस्थित रहे।
from New India Times http://bit.ly/2HhPTWn

Social Plugin