फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ बहराइच (यूपी), NIT:
समान कार्य समान वेतन समेत चार सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम के संविदा कर्मचारी 9 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। कार्य बहिष्कार से जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं।
संघ जिलाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद जुबेर खां ने कहा कि समान कार्य समान वेतन की विसंगति को तत्काल दूर किया जाना चाहिए। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, एमसीटीएस ऑपरेटर व अन्य संविदा कर्मियों का आउट सोर्सिंग के माध्यम से तैनाती की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए। महामंत्री डॉ.बृजेश सिंह ने कहा कि संविदा कर्मचारियों का स्थाई समायोजन व नवीन पद सृजित कर तैनाती की जानी चाहिए। इससे कर्मचारियों को राजकीय कार्यों का प्रतिफल प्राप्त हो सके। जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात कर्मचारी धरने में शामिल होकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। हड़ताल से जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, टीबी हास्पिटल के साथ ही सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं। जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ ऑफिस परिसर में हड़ताली कर्मचारियों ने मंगलवार को नई रणनीति तैयार कर लखनऊ कूच करने का फैसला किया। जिसका कर्मचारी संघ सहित तमाम संगठन के लोगों ने समर्थन दे दिया है। प्रदेश व्यापी हड़ताल में डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, काउंसलर, बीपीएम, बीसीपीएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर तैनात कर्मी व चिकित्सक भी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल में शामिल हो गये हैं।
from New India Times http://bit.ly/2SkGVf2
Social Plugin