रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के थांदला शासकीय महविद्यालय में नव निर्वाचित कांग्रेसी विधायक श्री वीर सिंग भूरिया का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। नव निर्वाचित विधायक वीर सिंग भूरिया का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप संघवी एवं महाविद्यालय के स्टाफ के समस्त सदस्यों ने किया।
इस स्वागत एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित विधायक वीर सिंग भूरिया ने समस्त छात्र एवं छात्राओं से कहा कि वे अपने लक्ष्य को आगे रख कर अपने नगर, माता पिता एवं गुरु जनों का नाम रोशन कर उच्च पदों पर पहुंचें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक वीर सिंग भूरिया, विशेष अतिथि जनपद पंचायत एवं ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष गेदाल डामोर एवं अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गुरु प्रसाद रहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जसवंत भाबोर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर, एडवोकेट श्रीमंत अरोरा, आई टी सेल के जिला अध्यक्ष सम्मी खान, आई टी सेल के हरीश पंचाल, एडवोकेट नंद किशोर शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, कमलेश सोनी, महेंद्र नागर, सुनील चरपोटा, संदीप अरोरा, श्याम मोरिया, सरपंच रालु वसुनिया, सरपंच समसु कटारा, आई टी सेल के बबलू (देव मेडिकल) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्ञानचंद मेहता व आभार प्रो: पीटर डोडियार ने माना।
from New India Times http://bit.ly/2Hl7Umx

Social Plugin