संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

बैरिया(बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया बलिया मे गणतंत्र दिवस के अवसर जूनियर विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल देशभक्ति का संदेश दिया. संस्थापक डा. नरेन्द्र बहादुर राय ने ध्वजारोहण किया. छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयगीत व तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

छात्र छात्राओं को प्राचार्य डा अरविन्द कुमार राय, चन्दन राय, शिवेश कुमार पाण्डेय, रामबदन गोंड, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार, रुपा केशरी, निर्भय उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, श्रीभगवान यादव, प्रेमप्रकाश आदि ने सम्बोधित किया. संचालन मृत्युन्जय उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया.

The post संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2TbZqj7
via IFTTT