
इस जूस का सेवन करने से आँखों में होने वाली थकान से भी आराम मिलता है। आइये जानते है कैसे बनाये एलोवेरा और शहद का जूस… सबसे पहले एलोवेरा का जूस 2 छोटे चम्मच, शहद 2 छोटे चम्मच, नींबू का रस दो छोटे चम्मच, छोटे-छोटे टुकड़े किए हुए अखरोट 2 चम्मच ले ले।
इन सारी चीजो को मिक्सर में डाल कर जूस बना ले फिर इसमें एक गिलास पानी मिलाये और फिर अच्छी तरह मिलाये. आपका जूस तैयार है।इस जूस का सेवन खाना खाने के आधे घंटे बाद करे. अगर आप दिन में तीन बार इस जूस का सेवन करते है तो ये और ज्यादा फायदा करेगा.
from News85.in http://bit.ly/2Rtmg3Z
Social Plugin