मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
झी 24 तास न्युज चैनल के जिला प्रतिनिधी श्रीकांत राऊत और उनके सहयोगी कैमरामैन नितीन राऊत सोमवार 24 जनवरी की दोपहर वणी पुलिस थाना के बोर्ड का शूटिंग कर रहे थे तभी वणी पुलिस थाने के कर्मचारी रत्नपाल मोहाडे और अजय शेंडे ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।
घटना के समय रत्नपाल मोहाडे ने कैमरामैन नितीन राऊत को घसीटते हुए पुलिस थाने में लाकर एक कमरे में बंद किया। पुलीस कर्मचारी अजय शेंडे को सूचना देने के बाद शेंडे ने श्रीकांत राऊत का मोबाइल छीनकर उसे भी कमरे में बंद कर दिया। वे इतने पर ही नहीं रूके बल्कि उन्होंने इनके साथ मारपीट भी की। इन दोनों से छुटकारा पाकर वे पुलिस निरीक्षक के कार्यालय में पहुचे और इस संबध में एसडीपीओ विजय लागरे से मिलकर शिकायत की गई। यह पूरा मामला सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसकी जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को विभिन्न संगठनों द्वारा सौंपा गया।
इस मौके पर माधुरीताई अराठे, चंद्रशेखर चौधरी, जावेद अन्सारी, अनिल गायकवाड, विपीन चौधरी, विनोद घुखेडकर, जावेद अन्सारी, रुपेश उत्तरवार, बबली भाई, चेतन देशमुख, प्रवीण देशमुख, मकसूद अली, सतीश बनगीनवार, कृष्णा पुसनाके, बाळू काले, कौस्थुभ शिर्के, आशिष काळे, समीर शेख, मो असीम अली, राजिक पटेल, ललित जैन, महेश ताजने, गोकुळ डोळे, जुल्फेकार अहेमद, वसीम पटेल, मुजफ्फर पटेल, मिर्झा वसीम बेग, नइम पहेलवान, तौकिफ शाह, सुकाम वंजारी, संजय भोयर समेत कई सामाजिक संघटन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
from New India Times http://bit.ly/2BeoSgV
Social Plugin