हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ सीतापुर (यूपी), NIT:
तंबौर थाना क्षेत्र के बैठू पुरवा मजरा अहमदाबाद गंज निवासी खालिद मंसूरी पुत्र जमील अहमद के घर में बीती रात अज्ञात चोर हजारों की नगदी समेत एक मोबाइल चोरी कर ले गए।
ज्ञात हो कि खालिद मंसूरी की पुरानी बाजार तंबौर में कपड़े व गारमेंट्स की दुकान है। बीती रात जब घर के सभी सदस्य सो गए तभी मौके का फायदा उड़ाते हुए अज्ञात चोर घर में घुस गए व कमरे में जाकर 15000 रुपये नगदी व एक मोबाइल चोरी कर ले गये।
खालिद मंसूरी के मुताबिक पड़ोस में ये चौथा मामला है।इससे पहले पड़ोस में भी कई चोरियां हो चुकी हैं। हम लोगों के घरों के चारों तरफ जुआरियो के फड़ लगातार लगे रहते हैं। वहीं स्मैकिए भी इस क्षेत्र में अपना अड्डा बनाये हुए हैं। क्षेत्र के लोगों को तो पता रहता है शायद पुलिस को इन सबकी जानकारी नहीं रहती है। कभी कभार पुलिस खानापूर्ति के लिए इन जुए के फड़ों पर जाकर दिखावे की कार्यवाही करती है। उसके बाद फिर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत हो जाती है। यदि समय रहते इन लोगों पर कार्यवाही न हुई तो इनके हौसले दिनबदिन बढ़ते रहेंगे।
भुक्तभोगी ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर जल्द कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।
from New India Times http://bit.ly/2Cp63qY

Social Plugin