महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आंगनवाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आज सुबह अंकुर स्कूल स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ियों में बिजली और पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अगर कहीं परेशानी आ रही हो तो वे स्वयं ऊर्जा मंत्री से इस संबंध में चर्चा करेंगी।

श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि शासन द्वारा बालिकाओं में स्वच्छता की आदत को बढ़ावा देने की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। इस योजना में आँगनवाड़ी से सम्बद्ध 12 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चियों को दो वर्ष के लिए नि:शुल्क सेनटरी नेपकिन दिया जायेगा।

महिला बाल विकास मंत्री ने आँगनवाड़ी में उपस्थित लगभग 82 बच्चों, दस दात्री महिलाओं तथा 6 गर्भवती महिलाओं से सीधा संवाद किया और मंगल दिवस, मातृ वंदना योजना तथा आँगनवाड़ियों में दिये जा रहे भोजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्रीमती इमरती देवी ने बच्चों को चॉकलेट और बिस्कुट भी वितरित किये।



from New India Times http://bit.ly/2RPPpe4