भिण्ड। भिंड जिले के कलेक्टर छोटे सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कलेक्टर छोटे सिंह, मंत्री गोविंद सिंह के पैरों में झुकते हुए नजर आ रहे हैं और वो भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दोरान। यह उस समय का घटनाक्रम है जब मंत्री गोविंद सिंह कार्यक्रम में आए और उनके वेलकम किया जा रहा था।
भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह सरासर गलत है। बताया गया कि कार्यक्रम में पैदल चलने वाला मार्ग उबड़खाबड़ था और पहले उनका भी पैर वहां अटक गया था लेकिन जब मंत्री पहुंचे तो उनका पैर रास्ते में ना अटके इसके लिए उन्होने थोड़ा सा नीचे झुककर मंत्री को उबड़खाबड़ मार्ग से अवगत कराया।
प्रमोटी आईएएस हैं छोटे सिंह
बता दें कि छोटे सिंह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। 2017 में उन्हे आईएएस अवार्ड किया गया। नेताओं से इनके नजदीकी रिश्ते भी चर्चाओं में आते रहे हैं। जबलपुर में छोटे सिंह जब अपर कलेक्टर थे तब इनकी फर्जी सील कांड सामने आया था। कमलनाथ सरकार बनने के बाद इन्हे भिंड कलेक्टर बनाया गया। कहा जाता है कि गोविंद सिंह की मर्जी के कारण ही छोटे सिह को भिंड जिला मिला है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2FzPLQ4

Social Plugin