
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि 11 जनवरी से पाबंदी लागू की गई है। अब प्रतिबंधित एफडीसी की कुल संख्या 405 हो गई है। पिछले साल सितंबर में 325 दवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी। ‘फिक्स डोज कॉम्बीनेशन’ (एफडीसी) दवाएं वे होती हैं जिनमें दो या इससे अधिक दवाओं की खुराक एक निश्चित अनुपात में मौजूद होती हैं।
from News85.in http://bit.ly/2FGidPD
Social Plugin