4000 रु से भी कम कीमत में ख़रीदे इन 4G स्मार्टफोन को


आज की हमारी यह पोस्ट उन लोगों के लिये है जो ज्यादा महंगा स्मार्टफोन खरीद नही सकते हैं । आज मै आपको ऐसे 5 फोन के बारे में बताऊंगा जिसकी कीमत 4000रु से भी कम है | खुशी की बात यह है कि यह सभी 4G हैं । जिसमे जिओ सिम सपोर्ट करती है । Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.


1-Do Mobile S2
इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमे 5 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले है जिसका रेजुलेशन 1280*720 पिक्सल का है । फोन में ओपरेटिग सिस्टम की बात करे तो नॉगट का 7 वर्जन है । जो मीडिया टेक क्वाड कोर प्रोसेसर पर चलता है । मोबाइल में 1.25 गीगाहर्टज की स्पीड दी गई है ।

स्टोरेज के लिये मोबाइल में 1 जीबी की रैम तथा 8 जीबी की स्टोरेज दी गयी है । जिसे माइक्रोएस्डी की सहायता से 32 जीबी तक बढाया जा सकता है । कैमरा की बात करे तो 5MP का रियर कैमरा तथा 2MP का फ्रंट कैमरा है । बैटरी बैकअप के लिये फोन में 3000MAH की बैटरी दी गई है । इस मोबाइल की कीमत 3849 रूपये है।

2-Surya 4G Smartphone
इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमे 5 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले है जिसका रेजुलेशन 1280x720 पिक्सल का है । फोन में ओपरेटिग सिस्टम की बात करे तो 5.1 लोलीपोप वर्जन है । जो MediaTek 5072 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है । मोबाइल में 1.3 गीगाहर्टज की स्पीड दी गई है ।   Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.

स्टोरेज के लिये मोबाइल में 2जीबी की रैम तथा 16जीबी की स्टोरेज दी गयी है । जिसे माइक्रोएस्डी की सहायता से 128 जीबी तक बढाया जा सकता है । कैमरा की बात करे तो 5MP का रियर कैमरा है तथा 5MP का फ्रंट कैमरा है । बैटरी बैकअप के लिये फोन में 2200MAH की बैटरी दी गई है । इस मोबाइल की कीमत 3449 रूपये है।

3- Paytech Sansui Horizon 1
इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमे 4.5 इंच की FWVGA डिस्प्ले है जिसका रेजुलेशन 1280x720 पिक्सल का है । फोन में ओपरेटिग सिस्टम की बात करे तो 5.1 लोलीपोप वर्जन है । जो Spreadtrum SC9832 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है । मोबाइल में 1.3 गीगाहर्टज की स्पीड दी गई है ।

स्टोरेज के लिये मोबाइल में 1जीबी की रैम तथा 8जीबी की स्टोरेज दी गयी है । जिसे माइक्रोएस्डी की सहायता से 64 जीबी तक बढाया जा सकता है । कैमरा की बात करे तो 5MP का रियर कैमरा है तथा 3.2MP का फ्रंट कैमरा है । बैटरी बैकअप के लिये फोन में 2000MAH की बैटरी दी गई है । इस मोबाइल की कीमत 3150 रूपये है।

4-The Reach Opulent X sports
इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमे 5 इंच की IPC डिस्प्ले है जिसका रेजुलेशन 480 x 854 पिक्सल का है । फोन में ओपरेटिग सिस्टम की बात करे तो 5.1 वर्जन है । जो MediaTek MT6735 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है । मोबाइल में 1 गीगाहर्टज की स्पीड दी गई है ।  Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.

फोन में 1जीबी की रैम तथा 8जीबी की स्टोरेज दी गयी है । जिसे माइक्रोएस्डी की सहायता से 64जीबी तक बढाया जा सकता है । कैमरा की बात करे तो 5MP का रियर कैमरा है तथा 3.2MP का फ्रंट कैमरा है । बैटरी बैकअप के लिये फोन में 2500MAH की बैटरी दी गई है । इस मोबाइल की कीमत 3798 रूपये है।

5-Voto Mobile Phone V 2 Champagne
इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमे 5 इंच की IPC डिस्प्ले है जिसका रेजुलेशन 720 x 1440 पिक्सल का है । फोन में ओपरेटिग सिस्टम की बात करे तो 5.1 वर्जन है । जो MediaTek MT6735 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है । मोबाइल में 1.5 गीगाहर्टज की स्पीड दी गई है ।   Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.

फोन में 2जीबी की रैम तथा 16जीबी की स्टोरेज दी गयी है । जिसे माइक्रोएस्डी की सहायता से 64जीबी तक बढाया जा सकता है । कैमरा की बात करे तो13 MP का रियर कैमरा है तथा 8MP का फ्रंट कैमरा है । बैटरी बैकअप के लिये फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है । इस मोबाइल की कीमत 3999 रूपये है।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2sQ3U3r
via IFTTT