भोपाल। जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने ज़बरदस्त एक्शन लेकर 23 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें 7 प्रधान आरक्षक और 16 सिपाही शामिल हैं। सभी पुलिस वाले शहर के 4 थानों के हैं। ये पहला मौका है जब इतनी तादाद में एक साथ एक ही शहर के स्टाफ को सस्पेंड किया गया है।
जबलपुर एसपी अमित सिंह ने गोहलपुर, आधारताल सहित कुल 4 थाने के 23 कर्मचारियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया है। सट्टा औऱ सटोरियों के ख़िलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने ये एक्शन लिया। आरोप है कि सभी थाने का ये स्टाफ सट्टा के कारोबार में लिप्त था। पुलिस ने हाल ही में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
उसमें से एक सटोरिए श्याम कुमार की डायरी में गोहलपुर पुलिस थाने के स्टाफ के इन कर्मचारियों के नाम लिखे मिले थे। सटोरिए ने इन पुलिस वालों के नाम के साथ उन्हें दी जा रही रकम भी लिखी थी। इस ख़ुलासे के बाद एसपी अमित सिंह ने कार्रवाई कर सात प्रधान आरक्षक और 16 सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से ज़िले में हड़कंप है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2H48Qvt
Social Plugin