RELIANCE JIO इंफोकॉम लिमिटेड 2021 में राजस्व के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। वहीं 2022 तक JIO के पास देश में सबसे ज्यादा ग्राहक होंगे। सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन एंड कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है।
Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.
PTI की खबर के अनुसार रिलायंस जियो ने लगभग दो साल पहले मुफ्त वॉयस कॉल और डाटा ऑफरिंग के साथ शुरुआत की थी।JIO ने कुछ महीनों में ही कंपनी ने 25 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ लिए हैं। ग्राहक संख्या के लिहाज से जियो अभी तीसरे पायदान पर है . Jio जिस स्पीड से ग्राहकों जोड़ रही है अगर इसी स्पीड से Jio आगे बढती रही तो 2022 तक जियो ग्राहकों के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2Ui3yhO
via
IFTTT
Social Plugin