अबरार अहमद खान, सिद्धार्थ नगर /लखनऊ (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थ नगर के ग्राम बुड्ढ़ी खास के नवजवानों ने लगभग 9 वर्ष पूर्व शुब्बानुल मुस्लमीन संस्था नामक सोसायटी का गठन कर बराबर दीनी व समाजी कार्य करती चली आ रही है।
सोसायटी के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अरशद नूरी ने NIT सावांददाता से बात करते हुये बताया कि समाज के लोग बे राह रवी के शिकार होते जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनके अंदर दीन से कोई लगाव ही नहीं है, इसी को ध्यान में रखते हुये हमारी कमेटी ने यह तय किया है कि हर माह एक दीनी व तर्बीयती कैम्प का आयोजन किया जाये जिससे हर घर में दीनी माहोल पैदा किया जा सके और आपस में भाई चारा प्यार व मोहब्बत कायम हो सके। हमारी कमेटी ने पिछले माह मर्दों के लिए दीनी व तर्बीयती कैम्प का आयोजन किया था। इस बार 20 जनवरी को महिलाओं के लिए नमाज़ की अहमियत और फ़ज़ीलत, पर्दा की अहमियत, समाज की इस्लाह में औरत का किरदार, औलाद की तरबियत में औरत का किरदार के विषय पर बुड्ढी खास के छोटी मस्जिद में आयोजन किया जा रहा है।
from New India Times http://bit.ly/2Ry4WQs

Social Plugin