1 फरवरी से टीवी देखना होगा सस्ता


1 फरवरी से आपके टीवी का बिल बदलने वाला है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए DTH नियम का एलान कर दिया है जो अगले महीने से लागू हो जाएगा. नए नियम का मतलब ये हुआ कि अब आपको हर चैनल नए रेट पर मिलेंगे. 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.


इसमें  टाटा स्काइ, एयरटेल, डिश टीवी, हैथवे और दूसरे शामिल हैं. देश में कुल 800 चैनल हैं जिसमें 550 चैनल मुफ्त हैं.इसके लिए आपको अपने DTH ऑपरेटर को सिर्फ 130 रुपये देने होंगे जहां वो आपको 100 चैनल मुफ्त देगा.पहले 60 रुपये का एक चैनल मिलता था लेकिन अब नए नियम के आने के बाद एक चैनल आपको 20 रुपये से भी कम कीमत पर मिलेगा.130 रुपये में आपको जहां 100 चैनल मिलेंगे तो वहीं 25 रुपये और डालकर आप 150 चैनल देख सकते हैं.

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2MiapVx
via IFTTT