WhatsApp में जुड़ने जा रहा है नाइट मोड़ फीचर



Whatsapp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए नाइट मोड़ फीचर जोड़ने जा रहा है. इस एप्प का रात में इस्तेमाल करने में यूजर को कमोई परेशानी न हो इसलिए Whatsapp  नाइट मोड फीचर पर काम कर रहा है.

WABetainfo के रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और आनेवाले समय में इसे अगले अपडेट के रुप में रोलआउट किया जा सकता है. इस फीचर के आने के बाद आपके चैट का बैकग्राउंड काले रंग में बदल जाएगा जिससे रोशनी कम हो जाएगी. तो वहीं आपके आंखों पर भी इस रोशनी का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2G5t9YR
via IFTTT