Vivo ने Vivo Y81 के छोटे वेरिएंट Vivo Y81i को लॉन्च कर दिया है। इस बात की जानकारी 91mobiles द्वारा सामने आई है। डिवाइस की कीमत 8,490 रुपए है। Vivo Y81i में शाओमी Redmi 6A की तरह ही MediaTek’s Helio A22 SoC दिया गया है।
Vivo Y81 में 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दी गई है।स्मार्टफोन में 6.2-इंच HD+ नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल और 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित है। Y81i में सिंगल 13-मेगापिक्सल रियर लेंस है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। साथ ही पावर बैकअफ के लिए फोन में 3,260mAh की बैटरी है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2REJqW5
via
IFTTT
Social Plugin