Jio ने एक लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में कस्टमर्स को 100% कैशबैक मिल रहा है। यह प्लान 18 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मान्य होगा। इस नए प्लान की कीमत 1,699 रुपये है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग बिना किसी FUP प्लान के मिल रही है। इसके अलावा आप प्रति दिन 100SMS भी फ्री में कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।
---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
Jio इस प्लान में आपको कुल 547.5GB डाटा दे रहा है | इस प्लान में डाटा के लिए डेली कैपिंग 1.5GB की है, इसके बाद आपको 64Kbps की स्पीड मिलेगी। यदि कोई यूजर इस प्लान को 18 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच खरीदेगा तो उसे100% कैशबैक भी मिलेगा | इसमें यूजर को तीन कूपन मिलेंगें, जिनकी कीमत 500-500 रुपये और एक कूपन की कीमत 200 रुपये है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Ea3v3i
via
IFTTT
Social Plugin