CM हाउस में मिलीं बीयर और शराब की बोतलें, सुरक्षा पर सवाल | MP NEWS

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। ईटीवी ने एक VIDEO दिखाया है। इसमें सीएम हाउस के भीतर एक पेड़ के नीचे बीयर और शराब की बोतलें नजर आ रहीं हैं। सवाल यह है कि वो कौन था जो हाईअलर्ट एरिया और सीएम हाउस के भीतर इस तरह बैठकर शराब पी रहा था। 

एक वीडियो सामने आ आया है जिसने सीएम की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब की खाली बोतलें सीएम हाउस के अंदर एक पेड़ के नीचे पड़ी दिखाई दे रही हैं। इसमें दो बियर और एक विस्की की बोतल शामिल है। जंहा शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं ये जगह सीएम हाउस और गेट नंबर एक के बीच में है। यंहा से चंद कदम की दूरी पर ही जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इसी के बगल में बने पंडाल में अकसर सीएम बड़े-बड़े आयोजन करते हैं, बाकी वक्त इस जगह पर पार्किंग होती है।

सवाल यह उठाया जा रहा है कि इन शराब की बोतलों को सीएम हाउस के भीतर इस तरह से लावारिस कौन छोड़ गया। क्या बाहरी तत्व भी सीएम हाउस के भीतर घुस जाते हैं, या फिर सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान ऑन ड्यूटी शराब भी पीते हैं। जो भी हो, यह मुख्यमंत्री के लिए निश्चित रूप से खतरनाक है। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2E7lI0P