नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
भारतरत्न डाॅ बाबासाहेब भिमरावजी आंबेडकर के महापरीनिर्वाण दिवस पर विभिन्न इकाईयों में उन्हें विनम्र अभिवादन किया गया। शहर के भिमनगर में लुंबनी बुद्ध विहार से अनुयाईयों ने भुसावल सडक तक के डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर तिराहे पर कैंडल मार्च निकालकर प्रस्तावित पुतला स्थल पर डाॅ बाबासाहेब को अभिवादन किया। वहीं शहर की सभी स्कूलों में डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर को याद करते हुए अभिवादन सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें न्यू इंग्लिश स्कूल में प्रधानाध्यापक श्री बी.आर. चौधरी की उपस्थिती में डाॅ आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
अध्यापक रुपेश बाविस्कर ने डाॅ आंबेडकर जी के जिवनी पर छात्रों को व्याख्यान दिया। वहीं अध्यापक एस.ए. सुरवाडे ने भिमस्तुती गीत गाया। बोहरा सेंट्रल स्कूल में भी प्रध्यानाध्यापीका श्रीमती वैशाली मोरे की मौजूदगी में छात्रों ने डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया।
from New India Times https://ift.tt/2E66PMd
Social Plugin